Search

ईडी का डर दिखाकर मोदी सरकार की गीदड़ भभकी से झारखंड कांग्रेस डरने वाली नहीं : राजेश ठाकुर

Ranchi : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदेश कांग्रेस का सत्याग्रह बुधवार को भी जारी रहा. मोरहाबादी के बापू वाटिका में सत्याग्रह का आयोजन रांची महानगर और ग्रामीण जिला कांग्रेस द्वारा किया गया. सत्याग्रह में कांग्रेसियों ने पुरजोर तरीके से केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के मुखिया नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहा है. सत्याग्रह में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ईडी का डर दिखाने वाली गीदड़ भभकी से कांग्रेसी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं.

जानबूझकर घोटाले का कीचड़ उछाला जा रहा

कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्र की गौरव हैं, जिन्होंने पूर्ण बहुमत होते हुए भी प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया. ऐसे व्यक्तित्व पर मोदी और उनके सिपहसलारों द्वारा जानबूझकर घोटाले का कीचड़ उछाला जा रहा है. सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व प्रवक्ता अजय नाथ शाहदेव, प्रवक्ता डॉ राकेश किरण महतो, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा, उदय प्रताप, सोनाल शांति, दीपक ओझा, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें- जेबीवीएनएल">https://lagatar.in/jbvnls-new-initiative-will-make-rural-youth-energy-partners-will-get-remuneration-up-to-15-thousand/">जेबीवीएनएल

की नयी पहल : ग्रामीण युवाओं को ऊर्जा साथी बनायेगा, 15 हजार तक मिलेगा पारिश्रमिक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp