जानबूझकर घोटाले का कीचड़ उछाला जा रहा
कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्र की गौरव हैं, जिन्होंने पूर्ण बहुमत होते हुए भी प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया. ऐसे व्यक्तित्व पर मोदी और उनके सिपहसलारों द्वारा जानबूझकर घोटाले का कीचड़ उछाला जा रहा है. सत्याग्रह कार्यक्रम में पूर्व प्रवक्ता अजय नाथ शाहदेव, प्रवक्ता डॉ राकेश किरण महतो, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा, उदय प्रताप, सोनाल शांति, दीपक ओझा, सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें- जेबीवीएनएल">https://lagatar.in/jbvnls-new-initiative-will-make-rural-youth-energy-partners-will-get-remuneration-up-to-15-thousand/">जेबीवीएनएलकी नयी पहल : ग्रामीण युवाओं को ऊर्जा साथी बनायेगा, 15 हजार तक मिलेगा पारिश्रमिक [wpse_comments_template]

Leave a Comment