प्रदेश की मनदीप कौर ने पति की प्रताड़ना से न्यूयॉर्क में आत्महत्या कर ली, एनआरआई शादी में 50,000 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं
असम गई थी बंगाल सीआईडी
पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम बीते दिनों झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाने के लिए असम गई थी. बंगाल सीआईडी टीम ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) हवाई अड्डे और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए थे.महेंद्र अग्रवाल ने दिए थे 49 लाख, सीआईडी ने मारा था छापा
सीआईडी कोलकाता की जांच में यह बात सामने आयी है कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी अपने सहायक कुमार प्रतीक के साथ कोलकाता के लाल बाजार स्थित व्यवसायी के कार्यालय गए थे. यहीं पर महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे. इसके पहले सभी सदर स्ट्रीट के एक होटल में 3.06 बजे पहुंचे थे, इसके बाद सभी वहां से 3.14 बजे निकल गए थे. होटल के कर्मी ने अपने बयान में बताया था कि विधायकों ने अपने को वीवीआईपी होने की बात कही थी. यही वजह थी कि उनके कमरे में आने की इंट्री नहीं की गई थी. इस मामले में बंगाल सीआईडी ने महेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें - Akasa">https://lagatar.in/akasa-air-took-the-first-flight-from-mumbai-to-ahmedabadjyotiraditya-scindia-showed-the-green-signal/">AkasaAir ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए भरी पहली उड़ान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखायी हरी झंडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment