Search

अब झारखंड कांग्रेस को है प्रवक्ताओं की तलाश, मीडिया टैलेंट हंट से जुड़ा पोस्टर लांच

  • 7 जोन में बांटा गया झारखंड.
  • प्रवक्ताओं के चयन के लिए मापदंड.
  • टैलेंट हंट के लिए प्रभारी नियुक्त.

Ranchi : अब झारखंड कांग्रेस को प्रवक्ताओं की तलाश है. प्रवक्ताओं के चयन के लिए नेशनल मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम पूरे देश में चलाया जा रहा है. झारखंड में भी इसकी शुरूआत जल्द होगी. रविवार को कांग्रेस भवन में मीडिया टैलेंट हंट से जुड़े पोस्टर को भी लांच किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की.

 

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूरे राज्य को 7 जोन में बांटा गया है, जिसमें पहला पलामू, दूसरा कोल्हान, तीसरे जोन में देवघर, दुमका, जामताड़ा, चौथे जोन में साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, पांचवें जोन में रामगढ़, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, छठे जोन में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और सातवें जोन में दक्षिणी छोटा नागपुर के जिले शामिल हैं.

 

संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि प्रवक्ताओं के चयन के लिए कांग्रेस के मूल्यों के प्रति निष्ठा, वैचारिक प्रतिबद्धता, राजनीतिक जागरूकता, स्पष्ट सोच, त्वरित प्रतिक्रिया देने, शुद्ध भाषा और संचार कौशल, इतिहास का समुचित ज्ञान, मीडिया में सहज उपस्थिति और मीडिया के माध्यम से जनता तक अपनी बातों को तथ्यों के साथ रखने वालों का चुनाव क्षेत्रीय एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा.

 

टैलेंट हंट के लिए उड़ीसा, बिहार, झारखंड, बंगाल (पूर्वी भारत) के लिए नियुक्त प्रभारी एआईसीसी के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसी प्रतिभा की खोज करना है जो अपने देश के संविधान, प्रस्तावना, संस्कृति और राजनीति की समझ रखता हो.

 

अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि प्रक्रिया पारदर्शी होगी, जिसमें एनजीओ, सिविल सोसाइटी, मीडिया जगत से जुड़े लोग भी इस प्रक्रिया से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके केंद्र सरकार और भाजपा मीडिया और खासकर सोशल मीडिया को नियंत्रित करने का प्रयास करती है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp