- 30,000 बूथों तक सदस्यता अभियान पहुंचाने का लक्ष्य.
- प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक, पांच मुद्दों पर हुई चर्चा.
alt="" width="1280" height="625" /> प्रभारी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में बैठक करते कांग्रेसी[/caption] इसे भी पढ़ें-कोलकाता">https://lagatar.in/black-flags-shown-to-chidambaram-outside-kolkata-high-court-told-trinamool-as-agent/">कोलकाता
हाईकोर्ट के बाहर चिदंबरम को दिखाए गए काले झंडे, बताया तृणमूल को एजेंट
जानिये, किन पांच मुद्दों पर हुई चर्चा
अविनाश पांडेय ने कहा, आज की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में पांच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है. इसमें शामिल हैं.- जल्द होने जा रहे संगठन के चुनाव चर्चा.
- पार्टी के सदस्यता अभियान पर चर्चा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में चलाये गये सदस्यता अभियान का रिजल्ट काफी पॉजिटिव आया है. प्रदेश में एक रिकॉर्ड मेम्बरशिप करके संगठन को मजबूत बनाया गया है. कांग्रेस का टारगेट अब इस अभियान को राज्य के 30,000 बूथों तक पहुंचाना है. आज की बैठक में इसकी रणनीति तय हुई.
- चिंतन शिविर और उसके बाद प्रमंडल, जिला और सभी प्रखंडों स्तर पर सफल संवाद कार्यक्रम से संगठन को कितनी मजबूती मिलेगी, उसपर भी समिति के सदस्यों ने सुझाव दिये. समिति द्वारा इसपर जल्द ही एक रिपोर्ट दी जाएगी.
- प्रदेश में पार्टी की मजबूती के लिए भविष्य में कौन- कौन कार्यक्रम चलाया जाएगा, उसपर चर्चा हुई.
- पंचायत चुनाव में चुने हुए जन-प्रतिनिधियों का भविष्य में कांग्रेस के अंदर भूमिका तय करने पर जोर दिया गया. चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और संगठन के प्रति उनके विश्वास को लेकर चर्चा हुई. इन विषयों को लेकर जून माह में एक सम्मेलन आयोजित होगा.
डॉक्टरों ने पंचायत चुनाव ड्यूटी से दूर रखे जाने की लगाई गुहार, जानिए हाईकोर्ट का निर्देश

Leave a Comment