कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद
कांग्रेस की बात करें, तो उसने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह देते हुए उन्हें जगह दी है. साथ ही युवा चेहरों का भी ध्यान रखा है. पार्टी में अब तक किसी का विरोध नहीं हुआ है, जो कांग्रेस में आम बात होती है. नवनियुक्त अध्यक्षों और सदस्यों ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. अभी भी कई आयोग और निगम चांस बनने वाला हैंं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि उन्हें इसमें जगह मिलेगी.अब तक जिन आयोग और बोर्ड का गठन हुआ
जैक के सदस्य विनोद सिंह कांग्रेस आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान कांग्रेस हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक कांग्रेस झारखंड राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद कांग्रेस बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव झामुमो युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव कांग्रेसअभी कई पद खाली हैं
अभी अल्पसंख्यक आयोग, महिला आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और खादी बोर्ड में अध्यक्ष के पद खाली हैं, जो जेएमएम के कोटे में जाने वाले हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय आयोग का भी गठन होगा, जिसमें किसी शिक्षाविद को अध्यक्ष बनाया जाएगा और सदस्य के रूप में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि होंगे.किसने क्या कहा
बोर्ड और निगमों के गठन की प्रक्रिया जारी है और 4 जुलाई को जेएमएम अधिवेशन के बाद बाकी की घोषणा की जाएगी. - सुप्रियो भट्टायार्य, प्रवक्ता , झामुमो कांग्रेस के कोटे के ज्यादातर बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों और सदस्यों ने पदभार संभाल लिया है. शेष बचे आयोगों का गठन भी जल्द होगा. - राकेश सिन्हा , प्रवक्ता , कांग्रेस बोर्ड और आयोग में नियुक्ति का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री का है और हमें उम्मीद है कि गठबंधन के तहत राजद को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा. - डॉ मनोज कुमार , प्रवक्ता , राजद इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-law-and-order-collapse-in-coal-mining-sector/">झारखंड: कोयला खनन क्षेत्र में विधि व्यवस्था चरमराई [wpse_comments_template]
Leave a Comment