Ranchi: झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2037 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 41 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3929 है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर आंकड़ा 22566 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा 4801 पर पहुंच गया है.
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 5 हजार
राजधानी रांची के लोगों को कोरोना से आज राहत मिली है. रांची में कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 301 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार के पार है. रांची में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5030 है. वहीं रांची में 09 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है यहां कोरोना के 391 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1894 पर पहुंच गया है. जबकि यहां 07 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 596 है.
इसे भी पढ़ें- चक्रवाती">https://lagatar.in/pm-modi-to-meet-with-ndma-officials-today-regarding-storm/68411/">चक्रवाती
तूफान यास को लेकर पीएम मोदी आज 11 बजे NDMA के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित
बोकारो में 162, चतरा में 41, देवघर में 88, धनबाद में 127, दुमका में 30, पूर्वी सिंहभूम में 391, गढ़वा में 39 गिरिडीह में 58, गोड्डा में 09, गुमला में 96, हजारीबाग में 107, जामताड़ा में 19, खूंटी में 30, कोडरमा में 99, लातेहार में 39, लोहरदगा में 96, पाकुड़ में 07, पलामू में 160, रामगढ़ में 68, रांची में 210, साहेबगंज में 17, सरायकेला में 39, सिमडेगा में 66, पश्चिमी सिंहभूम में 66 मरीज मिले है.
इन जिलों में हुई मौत
बोकारो में 04, धनबाद में 01,.दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 07, गढ़वा में 01, गोड्डा में 02, हजारीबाग में 03, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 02, पलामू में 01,रामगढ़ में 05, रांची में 09, सिमडेगा में 02, पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संकम्रित की मौतें हुई हैं.
इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-may-question-of-harvard-professor-how-long-will-the-world-last-corona-in-the-village-how-will-the-weather-be-today-wrestler-arrested-the-headless-body-of-the-mukhiya-found/68408/">सुबह
की न्यूज डायरी |23 May| हार्वर्ड के प्रोफेसर का सवाल-दुनिया कब तक रहेगी | गांव में कोरोना के हाल | कैसा रहेगा आज का मौसम | पहलवान गिरफ्तार | मुखिया का अधजला शव मिला |
Leave a Comment