Search

Corona Update: रांची में मिले 48 मरीज,राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 556

Ranchi : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं. महाराष्ट्र में जिस तरह से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वो सरकार के लिए बड़ी चिंता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च का महीना चिंताजनक है और इसमें कोरोना केस बढ़ेगी. झारखंड में भी कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 346 संक्रमित मरीज हैं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मार्च को रांची में कोरोना के 48 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं राज्यभर में कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं. जबकि इसी दिन राज्यभर में 59 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1093 पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें -भर्ती">https://lagatar.in/17-army-officers-including-five-lieutenant-colonels-in-recruitment-scam-cbi-registers-case/38044/">भर्ती

घोटाला में पांच लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के 17 अफसर नपे, सीबीआई ने किया केस दर्ज

राज्यभर में कोरोना के 556 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के कुल 556 एक्टिव केस हैं. वहीं 15 मार्च को राज्य के विभिन्न जिले से कुल 67 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी रांची में 346 एक्टिव केस के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के 71 संक्रमित मरीज हैं. जबकि बोकारो में 19, धनबाद में 20, गुमला में 17 और लोहरदगा में 19 एक्टिव केस हैं.

राज्य का 4 जिला कोरोना संक्रमण मुक्त

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड का गढ़वा, गिरिडीह, पलामू और खूंटी कोरोना मुक्त जिला घोषित किया गया है. वहीं साहेबगंज में एक, चतरा में दो, सिमडेगा में पांच, पश्चिमी सिंहभूम में एक एक्टिव केस है. जबकि कोडरमा में तीन और जामताड़ा में भी कोरोना के चार एक्टिव केस हैं. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/corona-is-growing-in-the-country-pm-modi-convenes-meeting-of-chief-ministers-on-march-17/37996/">देश

में बढ़ रहा है कोरोना, पीएम मोदी ने 17 मार्च को बुलायी मुख्यमंत्रियों की बैठक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp