Search

Jharkhand Corona Update : 24 घंटे में 601 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 3781, 3 की मौत

Saurav Shukla Ranchi :  राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. हालांकि हर दिन कोरोना मरीजों की मौत भी हो रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की जान चली गयी. रांची में 1 और सरायकेला में 2 संक्रमितों की मौत हुई. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 5306 पर पहुंच गया.

नये मरीज से ज्यादा संक्रमित हुए स्वस्थ

वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य भर में कोरोना के 601 नये मरीज मिले. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3781 हो गयी. हालांकि राहत भरी खबर यह कि नये मरीज से ज्यादा संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1189 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इसे भी पढ़े : लोकसभा">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-to-give-breach-of-privilege-notice-on-rahul-gandhis-controversial-speech-in-lok-sabha-today/">लोकसभा

में राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

इन जिलों में मिले इतने नये मरीज

जिला संक्रमित मरीजों की संख्या
बोकारो 19
चतरा 04
देवघर 09
धनबाद 24
दुमका 07
पूर्वी सिंहभूम 214
गढ़वा 02
गिरिडीह 03
गोड्डा 07
गुमला 06
हजारीबाग 02
जामताड़ा 00
खूंटी 09
कोडरमा 20
लातेहार 29
लोहरदगा 01
पाकुड़ 00
पलामू 12
रामगढ़ 01
रांची 177
साहिबगंज 01
सरायकेला 02
सिमडेगा 36
पश्चिमी सिंहभूम 16
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp