Ranchi: झारखंड डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ सुशील कुमार की शिकायत मुख्य सचिव से की गयी है. सेंटर फॉर आरटीआई के अध्यक्ष पंकज यादव ने रजिस्ट्रार की शिकायत मुख्य सचिव से की है.पंकज यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ सुशील कुमार द्वारा काउंसिल कार्यालय में घोर लापरवाही और अनियमितता बरती जा रही है. डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार तमाम नियमों कायदों को धता बताते हुए अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे के बजाय दोपहर 3 बजे उपस्थित होते हैं और 4 बजे अपने कार्यालय से वापस हो जाते हैं. अगर गलती से कोई विद्यार्थी अपना निबंधन कराने सुबह ग्यारह बजे कार्यालय पंहुचा तो रजिस्ट्रार साहब का इंतज़ार उसे दोपहर बाद यानी कि 3 बजे तक करना पड़ेगा.
पंकज यादव ने अपनी शिकायत में लिखा है कि डेंटल काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराने आये डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पर रजिस्ट्रार डॉ सुशील कुमार की ठसक के आगे डेंटिस्ट बेचारे दिखाई देते हैं. रिम्स स्थित कार्यालय में भी जब काउंसिल का कार्यालय था, तब भी रजिस्ट्रार डॉ शुशील कुमार दो बजे के बाद ही काउंसिल कार्यालय में उपस्थित होते थे. वर्तमान में फिरायालाल स्थित सदर अस्पताल में काउंसिल के कार्यालय का संचालन हो रहा है. जब भी कोई डेंटिस्ट इनसे इस सबंध में सवाल पूछता है तो वे उस डेंटिस्ट को परेशानी में डाल देते हैं और एक दिन की जगह कई दिन तक सवाल पूछने वाले डेंटिस्ट को दौड़ाया जाता है. कार्यालय के कर्मचारी भी निबंधन या नवीनीकरण कार्य में कोई सहयोग नहीं करते, बल्कि बदतमीजी से पेश आते हैं. पंकज यादव ने आग्रह किया है कि उनको कार्यकाल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर कंफर्म किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –पहले चरण में भाजपा दो तिहाई सीट जीत रही, बनने जा रही एनडीए सरकारः शिवराज सिंह
Leave a Reply