Ranchi: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा कोरोना पोजिटिव हो गये हैं. इलाज के लिये उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक डीजीपी की पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं. उन्हें भी इलाज के लिये मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना के दूसरे लहर में तमाम तबके के लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. राज्य के दर्जन भर आइएएस अफसर पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कई आइपीएस अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं. इसके अलावा झारखंड पुलिस के करीब 200 से अधिक जवान भी संक्रमित हैं. इसके बावजूद पुलिस के अधिकारी और जवान मुस्तैदी से लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं.

Leave a Comment