Search

झारखंड डीजीपी बुधवार को ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर करेंगे बैठक, 18 मुख्य एजेंडा पर होगी चर्चा

  • झारखंड में ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर विशेष अलर्ट
  • डीजीपी सभी जिलों के एसपी के साथ करेंगे बैठक
Saurav singh Ranchi :  झारखंड पुलिस ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर अलर्ट है. इसको लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता बुधवार (26 मार्च) को सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में 18 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.  झारखंड पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. इस पत्र में 18 मुख्य एजेंडा पर जिलों को अलर्ट रहने और तैयारी रखने को कहा है.

इन 18 मुख्य एजेंडा पर होगी समीक्षा :

  • - आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई.
  • - विधि व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपलब्धता और प्रतिनियुक्ति.
  • - धार्मिक स्थलों के आस-पास की सुरक्षात्मक कार्रवाई और सीसीटीवी लगाने व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस.
  • - जुलूस मार्गो का भौतिक सत्यापन.
  • - जुलूस मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों व अन्य संवेदनशील स्थानों में मजिस्ट्रेट और जवानों की प्रतिनियुक्ति,  वीडियोग्राफी और ड्रोन से एरियल सर्विलांस की व्यवस्था.
  • - जुलूस के साथ मजिस्ट्रेट और बलों की प्रतिनियुक्ति और क्यूंआरटी की व्यवस्था.
  • - जुलूस मार्गों में लगातार रौशनी और पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था.
  • - संयुक्त नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन योजना.
  • - जिला स्तरीय और थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक.
  • - जिलों में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, वाहन और वॉटर केनन की उपलब्धता का सत्यापन,  एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रील की व्यवस्था.
  • - होमगार्ड की आवश्यकता और कॉल-अप करने के लिए अपेक्षित कार्रवाई.
  • - लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन.
  • - अवैध मादक पदार्थों और शराब के विरूद्ध छापेमारी.
  • - डीजे और अन्य साउंड सिस्टम द्वारा उत्तेजक भड़काउ गानों के प्रसारण पर रोक को लेकर कार्रवाई.
  • - सुरक्षा बलों के लिए भोजन और पानी आदि की व्यवस्था.
  • - पर्व-त्योहार के दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था.
  • - सांप्रदायिक दंगों से संबंधित दर्ज कांडों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp