Sindri : धनबाद के बलियापुर में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. BIHAR के BEGUSARAI का प्रेमी प्रशांत कुमार राय अपनी प्रेमिका से मिलने DHANBAD के बलियापुर प्रखंड के प्रधानखंता पहुंचा, जहां लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार Facebook के जरिये युवक-युवती के बीच Love हो गया. विगत छह माह तक एक दूसरे से प्यार भरी बातें करते रहे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया. कसमें खाईं. प्यार का जुनून दोनों के सिर पर सवार होता चला गया. जब प्रेमी की भावना हिलोरें लेने लगी तो वह प्रेमिका मिलने को बेताब हो उठा. उसने प्रेमिका के सामने मिलने का प्रस्ताव रखा. आपस में बाचतीच के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया. गुरुवार 7 अप्रैल का दिन तय किया. तय तारीख को प्रशांत कुमार राय अपने दिल में हजारों सपने लिये धनबाद पहुंचा. फिर प्रेमिका से मिलने के लिये प्रधानखंता पहुंच गया. वायदे के मुताबिक प्रेमिका भी वहां पहुंच गई. फिर दोनों रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. रेलवे स्टेशन के समीप दोनों एक जगह बैठ पर बातचीत करने लगे. भविष्य की योजना बनाने लगे. वे दोनों बातचीत में इतने मग्न हो गये कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कुछ लोग दोनों को नोटिस कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस बात को तार लिया कि कुछ तो गड़बड़ है. फिर आसपास के लोगों ने युवक से पूछताछ करनी शुरु कर दी. पूछताछ के बाद लोगों को मामला समझ में आया. इसके बाद लोगों ने प्रशांत की जमकर पिटाई कर दी और बलियापुर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बलियापुर पुलिस ने वहां पहुंची. तब लोगों ने प्रशांत को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि प्रेम का मामला है. कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-grandfather-used-to-tell-dsp-student-he-molested-now-sentenced-to-5-years/">धनबाद:
छात्रा डीएसपी को कहती थी दादाजी, उसी ने की छेड़खानी, अब 5 साल की सजा [wpse_comments_template]
धनबाद: प्रेमी आया प्रेमिका से मिलने, लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंपा

Leave a Comment