हिंसा मामला : कौन है इस घटना का मास्टरमाइंड? रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा
राज्य एवं भारत सरकार को इस प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाली समस्या से कराएंगे अवगत
इससे संबंधित आने वाली कठिनाइयों के बारे में उनको अवगत कराया. स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन के संबंध में व्यक्तिगत रूप से अपने विभाग के द्वारा राज्य सरकार व भारत सरकार को इस प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से अवगत कराएंगे. साथ ही जब तक इसके वैकल्पिक और सुलभ विकल्प उपलब्ध नहीं होने तक इस अधिसूचना को अगले आदेश तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखेंगे.प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष कुणाल विजेवर्गीय, राजीव थेपड़ा, सुनील गुप्ता, साहित्य अग्रवाल, निर्मल गाड़ोदिया, अंकित डिडवानिया, अमित अग्रवाल, पवन संघी, दिनेश छापोलिया, अनूप अग्रवाल शामिल थे. इसे भी पढ़ें –फिर">https://lagatar.in/inflation-flared-up-again-wholesale-inflation-was-15-88-percent-in-may-there-was-a-huge-jump-in-the-prices-of-meat-fish-and-eggs/">फिरभड़की महंगाई, मई में थोक महंगाई दर 15.88 फीसदी रही, मांस-मछली के दामों में आया भारी उछाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment