Ranchi: झारखंड के सुखाड़ का मुद्दा शुक्रवार को संसद में गूंजा. भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद आदित्य साहू को राज्यसभा में पहली बार बोलने का मौका मिला. उन्होंने राज्य के सुखाड़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड सरकार सूखे को लेकर गंभीर नही है, इसलिये केंद्र सरकार झारखंड के किसानों के हित मे गंभीरता पूर्वक विचार करे. वहीं सांसद दीपक प्रकाश ने आदित्य साहू को साथ देते हुए कहा कि झारखंड में स्पेशल टीम भेजने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-जेएसएससी ने 3120 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
शून्यकाल में उठाया सुखाड़ का मुद्दा
शून्यकाल में सवाल उठाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में धान की खेती होती है, जो वर्षा पर ही आधारित है. सिंचाई परियोजनाएं और नहरों में पानी भी बारिश पर ही आधारित हैं. पिछले 4-5 साल से लगातार मॉनसून ने किसानों का साथ दिया लेकिन, इस साल की स्थिति काफी भयावह है. राज्य के 24 जिलों में से छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र में पड़ने वाले 10-12 जिलों एवं कोल्हान के 3 जिलों में धान की रोपनी कम बारिश में भी हो जाती थी, लेकिन इस साल कोल्हान के 3 जिलों को छोड़ दें तो 21 जिलों में सूखे का दुष्प्रभाव पड़ चुका है. किसानों ने कर्ज लेकर किसी प्रकार बिचड़ा खेत मे डाल चुका था, वे सूख गए.
इसे भी पढ़ें-ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलीं, GST बकाया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने का खबर
झारखंड में स्थिति भयावह
राज्य में अबतक 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 21 जिलों की स्थिति पूरी तरह भयावह और निराशाजनक है. खेती का सबसे महत्वपूर्ण महीना सावन भी आधा से अधिक बीत चुका है. ऐसे में राज्य में अबतक मात्र 14 प्रतिशत ही रोपाई हो सकी है. मॉनसून की जो स्थिति दिख रही है ,उससे बहुत अच्छे संकेत नही दिखाई पड़ रहे. आने वाले दिनों में न सिर्फ अनाज की जरूरत होगी बल्कि मवेशियों के लिए चारा और पीने के पानी की भी व्यवस्था करनी पड़ेगी, क्योंकि जलाशयों में पानी अबतक जमा नहीं हुआ है.