Search

झारखंड के शिक्षा मंत्री के छोटे भाई का निधन, रिम्स में थे इलाजरत

Ranchi: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का निधन हो गया है. वे रिम्स में इलाजरत थे. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "आज मेरे छोटे भाई राम सोरेन का निधन हो गया. उनका स्नेह, मार्गदर्शन और संगति हमेशा याद आएगी. यह परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं." रामदास सोरेन ने अपने भाई के निधन पर भगवान से प्रार्थना की कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व हम सभी को यह गहन दुःख सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा, "उनकी यादें हमारे हृदय में सदा जीवित रहेंगी." इसे भी पढ़ें -जाम">https://lagatar.in/when-glasses-collide-with-each-other-then-we-will-say-happy-holi-liquor-sales-have-broken-all-records/">जाम

से जाम टकराएगा, तब कहेंगे हैप्पी होली, शराब की बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp