Search

विधानसभा में झारखंड विद्युत शुल्क (संशोधन) विधेयक 2021 पास

Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन झारखंड विद्युत शुल्क (संशोधन) विधेयक 2021 पास हुआ. BJP विधायक नवीन जायसवाल और अनंत ओझा ने विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का मांग  करते हुए  कहा कि समिति 30 दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन दे. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/court-fee-2021-pass-in-jharkhand-assembly/">झारखंड

विधानसभा में कोर्ट फीस (झारखंड संशोधन विधेयक) 2021 पास

विधेयक में सिर्फ उद्योगों को शामिल किया गया है

अनंत ओझा ने कहा कि विधेयक में सिर्फ उद्योगों को शामिल किया गया है. आम उपभोक्ताओं को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. इस पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि औद्योगिक इकाइयां जनरेटर से भी बिजली उत्पादित करते हैं. ऐसे में उनपर दो तरह का टैक्स लगता है. एक टैक्स डीजल का और दूसरा बिजली बिल का. ऐसे में उन्हें एक टैक्स से मुक्ति दिलाने की कोशिश के लिए यह विधेयक लाया गया है. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-mla-manish-jaiswals-suspension-back-speaker-directed-to-bring-him-inside/">बीजेपी

विधायक मनीष जायसवाल का निलंबन वापस, स्पीकर ने अंदर लाने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp