Search

झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने बिजली टैरिफ 16-17 फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को दी सहमति

Ranchi :  झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने बिजली टैरिफ 16 से 17 फ़ीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दे दी है. झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसपर निगम ने अपने बोर्ड की बैठक में सहमति दी है. पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता की वजह से जून तक टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास जमा किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-5-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।05 MAY।पंचायत चुनाव जीतो, कांग्रेस में आओ।लालू अब परिवार के बीच।फ्रांस में पीएम मोदी।RBI ने क्यों बढ़ाया इंटरेस्ट रेट!।।समेत कई खबरें और वीडियो।

औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए अधिक दर बढ़ सकती है

बताया जा रहा है कि इस बार घरेलू उपभोक्ताओं पर कम और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए अधिक दर बढ़ सकती है. जेबीवीएनएल ने अपने एनुअल रिपोर्ट में पिछले 2 साल से बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण बिजली खरीद और बिक्री में 6500 करोड रुपए का नुकसान दिखाया है. वहीं ओवरऑल रिपोर्ट में 9000 करोड रुपए का खर्च दिखाया है. इसे भी पढ़ें - मौसम">https://lagatar.in/weather-alert-asani-cyclone-is-coming-may-hit-the-land-part-of-odisha/">मौसम

अलर्ट : आ रहा है “असानी” चक्रवात, ओडिशा के स्थल भाग से टकरा सकता है

200 करोड रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई है

निगम की बोर्ड बैठक में वार्षिक विकास कार्यक्रम के मध्य में 200 करोड रुपए खर्च करने के प्रस्ताव को भी सहमति दी गई है. इस राशि से ट्रांसफर्मर, तार, पोल और अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे. साथ ही नये सब स्टेशन भी बनेंगे. इसे भी पढ़ें -फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस

पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp