Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की मांगों पर सहमति प्रदान की गयी है. उनकी मांगें दुर्गा पूजा के पूर्व पूरी होने की संभावना है. संघ और अधिकारियों की वार्ता में इसकी सहमति बनी है. वार्ता में 15 सितंबर से रांची एरिया बोर्ड के सभी डिवीजन में एरियर का भुगतान शुरू किये जाने की बात कही गयी है. संघ के अध्यक्ष अजय राय के साथ रांची बिजली वितरण निगम के मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी और निजी एजेंसी की ओर से रवि कुमार सिन्हा, आनंद भगत के बीच त्रिपक्षीय वार्ता सोमवार को संपन्न हुई. इसे भी पढ़ें-
टोक्यो">https://lagatar.in/historic-day-at-tokyo-paralympics-india-won-two-golds-avni-in-shooting-and-sumit-antil-in-jablin-throw/">टोक्यो
पैरालंपिक में ऐतिहासिक दिन : भारत ने दो गोल्ड जीते, निशानेबाजी में अवनि और जैबलिन थ्रो में सुमित अंतिल को स्वर्णिम सफलता एरियर की राशि लगभग 4 करोड़ के करीब – अजय राय
अजय राय ने बताया कि पिछले 2017 से लेकर जून 2020 तक की अवधि का एरियर भुगतान दुर्गा पूजा के पूर्व करने की मांग अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है. इस अवधि में एरियर की राशि लगभग 4 करोड़ के करीब है. वार्ता जिन बिन्दुओं पर सहमति बना उसके अनुसार लंबित एरियर संबंधी कागजात जमा किया जाना है. 15 सितंबर से भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह भुगतान दुर्गा पूजा के पूर्व किया जाना है. इसे भी पढ़ें-
प्यार">https://lagatar.in/lover-hanged-himself-coming-live-facebook-love-story-narrated-video-youtube/">प्यार
तूने क्या किया: प्रेमी ने फेसबुक पर लाइव आकर लगा ली फांसी, यूट्यूब पर भी वीडियो में सुनायी थी प्रेम कहानी पहले सभी डिवीजन में इसे दे दिया जायेगा
अजय राय ने बताया कि राज्य के सभी एरिया बोर्ड में एरियर भुगतान की मांग झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से की जाती रही है. जामताड़ा से एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब रांची में भी पूजा के पहले कर्मियों को उनका वाजिब हक मिलेगा. अजय राय ने बताया कि जल्द ही वो अन्य एरिया बोर्ड में भी दौरा कर इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से मिलकर इस पर बात करेंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment