Search

धान खरीद में तय लक्ष्य से कोसों दूर झारखंड, रजिस्टर्ड 2,55,543 किसानों में से केवल 87,513 से खरीदा गया धान

Ranchi : सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भले ही इसका दावा करते रहे हों कि यहां के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. लेकिन जमीन हकीकत इससे काफी दूर है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में धान खरीद के लिए सरकार के ई-पोर्टल पर 2,55,543 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 7 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 87,513 किसानों से धान अधिप्राप्ति (खरीदी) गयी है. यानी रजिस्टर्ड किसानों के मात्र 34 प्रतिशत से ही धान खरीदी गयी है. इसे भी पढ़ें - होली">https://lagatar.in/holi-celebration-60-people-injured-in-road-accident-12-people-died/">होली

की खुमारी: 60 लोग सड़क हादसे में घायल, करीब 12 लोगों की हुई मौत

7 मार्च तक खरीदी गयी 45.10 लाख टन

खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 80 लाख क्विंटल निर्धारित किया गया है. लक्ष्य के विरूद्ध मार्च 2022 तक 45,10,719.92 (45.10 लाख) क्विंटल धान खरीदी गयी है, जो तय लक्ष्य का 56.38 प्रतिशत है. खरीदी गयी इन धान के भुगतान के लिए सरकार द्वारा सभी जिलों को 460.90 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है. मार्च 2022 तक जिला प्रशासन द्वारा करीब 374 करोड़ रुपये का भुगतान धान बेचने वाले किसानों को किया गया है.

सरकार ने 14 राइस मिल का किया था शिलान्यास

वित्तीय वर्ष 2021-22 में धान खरीद में तेजी आये, इसके लिए बीते दिनों ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के दस जिलों में 14 राइस मिलों का शिलान्यास किया था. सीएम ने कहा था कि इन 14 मिलों से हमारे धान खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा. इसके लिए हमें राज्य में 100 राइस मिल लगानी होगी. राज्य सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. इसे भी पढ़ें –RMC">https://lagatar.in/rmc-accused-of-contesting-elections-by-giving-wrong-information-ward-38-councilor-deepak-kumar-lohra-became-free/">RMC

:  गलत जानकारी दे चुनाव लड़ने का आरोप, वार्ड 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा हुए पद मुक्त
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp