Ranchi : हर साल 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता रहा है. राज्यभर से कलाकार और स्थानीय लोग इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहे हैं. इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौक़े पर शुक्रवार को मोरहाबादी में रांची कॉलेज स्थित आर्यभट्ट सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. इसके लिए सरकार के प्रधान सचिव वंदना दादेल की ओर से जारी पत्र चर्चा का विषय बन गया है.
अपर मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिव, सभी सचिव को पत्र भेजा गया है
इस पत्र में सभी अपर मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिव, सभी सचिवों को पत्र लिखकर सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने को कहा गया है. साथ ही अपने अधीनस्थ कम से कम पांच पदाधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने स्तर से निदेशित करने को कहा गया है. खबरों के बाजार में यह चर्चा का विषय बन गया है कि अक्सर किसी भी सरकारी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को लाकर भीड़ बढ़ाने वाले अधिकारी अब खुद अधीनस्थ पदाधिकारियों की भीड़ दिखाने को विवश हो गये हैं.