Search

झारखंड जेनरल कामगार यूनियन का अनशन शुरू

Bermo: झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से ललपनिया में 72 घंटे का अनशन शुरू कर दिया.  अध्यक्ष निखिल सोरेन के नेतृत्व में यूनियन के सदस्य ललपनिया के नहर किनारे सुबह से ही तंबू लगाकर अनशन पर बैठ गए. शांति व सुरक्षा को लेकर अनशन स्थल पर ललपनिया पुलिस व सीआईएसएफ के जवान डटे हुए हैं. यूनियन के अध्यक्ष सोरेन ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य परियोजना में अशांति फैलाना नहीं है, हम शांतिपूर्ण तरीके से अनशन पर बैठे हैं . उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित ठेका श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी,  कैंटीन की व्यवस्था,  टीटीपीएस के एएमसी मजदूरों को भी डीए व एरियर, टीटीपीएस के विस्थापित नौजवानों को आईटीआई, डिप्लोमा एवं बी टेक योग्यताधारियों का नियोजन, 102 फर्जी बहाली रद्द करने तथा ललपनिया में आईटीआई कालेज खोलना शामिल  हैं . मौके पर कृष्णा मरांडी, नारायण महतो, योगेंद्र साव, अशोक ठाकुर, विजय सोरेन, अजय सोरेन, रवींद्र टुडू, सानू टुडू, रामचंद्र मरांडी, संतोष मरांडी, विनोद मरांडी, रामकुमार सोरेन, राजेश मुर्मू, शंकर मरांडी, दशरथ बेसरा, करमचंद हेम्ब्रम थे. समाचार लिखे जाने तक अनशन जारी था. यह भी पढ़ें: 25">https://lagatar.in/two-arresters-with-25-kg-copper-wire/">25

किलो कॉपर वायर के साथ दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp