पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में वसीम, आलोक व अभिषेक को कांस्य
वहीं सरिता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में वसीम, आलोक लकड़ा और अभिषेक लकड़ा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. अंडर 25 बालिका स्पर्धा में झारखंड की टीम की सोनी कुमारी और बसंती कुमारी व बालक अंडर 25 स्पर्धा में सूरज केशरी और सौरव कुमार ने अब तक लीग के सारी मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. झारखंड लॉन बॉल के सचिव सह कोच मधुकांत पाठक ने ग्राउंड में रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और कहा की अभी कई स्पर्धाएं बाकी हैं. उम्मीद जताई की झारखंड की टीम और कई स्वर्ण पदक जीतेगी. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/these-accused-of-money-laundering-including-hemant-soren-pooja-singhal-prem-prakash-and-pankaj-mishra-got-bail-this-year/">हेमंतसोरेन, पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा समेत मनी लॉन्ड्रिंग के इन आरोपियों को इस वर्ष मिली बेल