Advertisement

झारखंड को केंद्र से झटका, जीएसटी कंप्सेसन के रूप में मिले सिर्फ 165.63 करोड़

  • पिछले साल केंद्र से मिले थे 2064.63 करोड़ रुपए
  • वैट से भी झारखंड सरकार को लक्ष्य से कम मिला राजस्व
Ranchi : झारखंड सरकार को केंद्र से एक बार फिर झटका लगा है. पिछले साल की तुलना में इस साल झारखंड को केंद्र से जीएसटी कंप्सेसन के रूप में सिर्फ 165.63 करोड़ रुपए ही मिले हैं. जबकि 2023 में झारखंड सरकार को जीएसटी कंप्सेसन के रूप में 2064.63 करोड़ रुपए मिले थे. इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में झारखंड सरकार को लगभग 1900 करोड़ रुपए कम मिले.

वैट से मिलने वाले राजस्व वसूली में भी पीछे

झारखंड सरकार वैट से मिलने वाले राजस्व वसूली में भी पीछे रहा. झारखंड सरकार ने वैट से 8700 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था, जिसके एवज में राज्य सरकार को वैट से 6938.20 करोड़ रुपए ही राजस्व मिल पाया. जबकि 2023 में झारखंड सरकार को वैट से 6285.80 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई थी. इस हिसाब से वैट में राजस्व वसूली का ग्रोथ 10.38 फीसदी रहा.

जीएसटी कलेक्शन में सिर्फ 12.28 फीसदी का ग्रोथ

राज्य सरकार का जीएसटी कलेक्शन में सिर्फ 12.28 फीसदी का ही ग्रोथ रहा. 2023 में राज्य सरकार को जीएसटी से 7506.07 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं वर्ष 2024 में जीएसटी से 8427.97 करोड़ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई. जबकि 10 हजार करोड़ रुपए जीएसटी से राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया था. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/iranian-president-ebrahim-raisi-dies-in-helicopter-crash-pm-modi-expresses-grief/">बड़ी

खबर : हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
[wpse_comments_template]