Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 बैच के लिए चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट कर दिया है. इस बार दो सौ अफसर सलेक्ट हुए हैं. इनमें से झारखंड को पांच आईपीएस अफसर मिले हैं. जिनमें से एक श्रृति गृह राज्य झारखंड मूल की हैं, बाकी एक निखिल राय दिल्ली के रहने वाले हैं. ये दोनों झारखंड कैडर के लिए चयनित हुए हैं. इससे पहले पिछले साल झारखंड को दस नये आईपीएस मिले थे. जिनमें तीन को होम कैडर मिला था. इसे भी पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-sahebganj-dc-tomorrow-he-did-not-appear-on-the-first-summons/">ईडी
कल करेगी साहेबगंज डीसी से पूछताछ, पहले समन पर नहीं हुए थे हाजिर [wpse_comments_template]
झारखंड को मिले दो नए आईपीएस, एक को मिला होम कैडर

Leave a Comment