Search

झारखंड को मिले 10 नये IPS, तीन को मिला होम कैडर

Ranchi : झारखंड को दस नये आईपीएस मिले हैं. इन दस आइपीएस में तीन को होम कैडर मिला है. इनमें नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर का नाम शामिल है. 2021 में हुई यूपीएससी परीक्षा पास कर बने 200 आईपीएस अफसरों में से दस को झारखंड कैडर अलॉट किया गया है. यूपीएससी में 153 से लेकर 646 रैंक तक लाने वाले अफसरों को झारखंड कैडर मिला है. (पढ़ें, होली">https://lagatar.in/holi-huddang-with-friends/">होली

का हुड़दंग, दोस्तों के संग)

2021 बैच के हैं सभी आईपीएस अधिकारी

झारखंड को मिले सभी दस नये आईपीएस अधिकारी वर्ष 2021 बैच के हैं. इनमें बिहार के दिव्यांशु शुक्ला और शिवम प्रकाश, तेलंगाना के सैय्यद मुस्तफा हाशमी, उत्तर प्रदेश के ऋषभ त्रिवेदी और विपिन दुबे, दिल्ली के राघवेंद्र शर्मा और  झारखंड के नाजिश उमर अंसारी, अमित आनंद और वेदांत शेखर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया">https://lagatar.in/19-killed-in-indonesia-oil-depot-fire-three-still-missing-rescue-continues/">इंडोनेशिया

तेल डिपो में आग लगने से अब तक 19 लोगों की मौत, तीन अब भी लापता, रेस्क्यू जारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp