Ranchi: झारखंड के 24 डीएसपी की एसपी रैंक में प्रोन्नति हो गई है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा बुधवार को प्रोन्नति पाकर आईपीएस बने 24 अधिकारियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. डीएसपी से आईपीएस बने 24 अधिकारियों में छह को 2017 बैच, 12को 2019 बैच और छह को 2020 बैच दिया गया है.
इसे पढ़ें- लोहरदगा के दो युवकों की गुमला में हत्या. रोपा कोना जंगल में मिले शव
जानें किसे मिला कौन सा बैच
6 आईपीएस को मिला 2017 बैच
–सरोजनी लकड़ा
–एमेल्डा एक्का
–सादिक अनवर रिजवी
–अरविंद कुमार सिंह
–विकास कुमार पांडेय
–विजय आशीष कुजुर
12 आईपीएस को मिला 2019 बैच
–दीपक कुमार शर्मा
–राजकुमार मेहता
–शंभू कुमार सिंह
–अजय कुमार सिन्हा
–अनुदीप सिंह
–पूज्य प्रकाश
–सहदेव साव
–अमित कुमार सिंह
–अजीत कुमार
–मुकेश कुमार
–दीपक कुमार पांडे
–अनिमेष नैथानी
6 आईपीएस को मिला 2020 बैच
–अजय कुमार 1
–आरिफ एकराम
–डॉ विमल कुमार
–मनीष टोप्पो
–कैलाश करमाली
–पीतांबर सिंह खेरवार
इसे भी पढ़ें- संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा, नियमों के तहत स्वीकृत हर मुद्दे पर चर्चा करेंगे….