- राज्य में महिला हेल्पलाइन सेंटर पर अब तक आए 60 लाख से अधिक फोन कॉल
- लोकसभा में संजय सेठ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी जानकारी
उन्माद फैलाने के एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को कोर्ट से मिली बेल, जानें मामला केंद्रीय मंत्री ने बताया कि झारखंड में निर्भया कोष के तहत 13 स्कीम काम कर रहे हैं, जिसमें आपात प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली, केंद्रीय पीड़ित मुआवजा कोष, महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन का सार्वभौमीकरण, दुष्कर्म की पीड़िता और गर्भवती होने वाली नाबालिग लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए राज्यवार वाहन ट्रैकिंग प्लेटफार्म प्रमुख हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में भारत सरकार के सहयोग से चल रहे हैं. इसके अलावा राज्य में मिशन शक्ति स्कीम भी चल रहा है. इसके तहत वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन को चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत के बाद से 13 मार्च 2022 तक राज्य के जिलों में चल रहे वन स्टॉप सेंटरों ने अबतक 4.60 लाख से अधिक कॉल रिसीव किए हैं. इसे भी पढ़ें-CWG">https://lagatar.in/cwg-2022-pv-sindhu-wins-19th-gold-for-india-defeats-canadian-shuttler-michelle-lee/">CWG
2022: पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, कनाडाई शटलर मिसेल ली को दी मात [wpse_comments_template]

Leave a Comment