तो बहाना हैं, इनकी आंखों में हम खटकते थे : गुलाम नबी
ये हैं आठ नए आइपीएस अधिकारी, जिन्हें मिला है झारखंड कैडर
शुभम कुमार खंडेलवाल: रैंक 133 रित्विक श्रीवास्तव: रैंक 155 पारस राणा: रैंक 388 राकेश सिंह: रैंक 412 सुमन नाला: रैंक 439 गौरव गोस्वामी: रैंक 443 मोहम्मद याकूब: रैंक 450 ललित मीना: रैंक 627झारखंड में है आइपीएस की कमी
राज्य में कानून व्यवस्था की कमान संभालने में मुख्य भूमिका निभाने वाले आइपीएस अधिकारियों की कमी है. झारखंड कैडर में आइपीएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 157 है, जिसमें अभी 103 अधिकारी ही हैं. यानी 54 पद सीधे तौर पर खाली पड़े हैं. इसके अलावा झारखंड पुलिस के 19 आइपीएस के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त विभाग का प्रभार है. ये सभी आइपीएस अपने-अपने विभाग के कामकाज के अलावा दूसरे विभाग का कामकाज देख रहे हैं. इसके अलावा कई जिलों एसपी भी अपने जिला की सुरक्षा और विधि व्यवस्था से संबंधित कामकाज देखने के साथ-साथ जैप, आइआरबी और एसआइआरबी जैसे बटालियन के कामकाज को भी देख रहे हैं. वर्तमान में राज्य में 82 आइपीएस अधिकारियों की ही तैनाती है. इसे भी पढ़ें -देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-house-collapsed-due-to-heavy-rain-three-people-including-8-day-old-child-died-due-to-debris/">देहरादून: भारी बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment