Search

झारखंड को पड़ोसी राज्यों की तुलना में मिला कम अनाज, UP-बिहार को सबसे अधिक आवंटन

Ranchi :  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत झारखंड को पड़ोसी राज्यों से कम अनाज मिला है. राज्य को गेहूं और चावल मिलाकर कुल 1,45,999.45 मीट्रिक टन ही अनाज मिला है, जो बिहार, मध्यप्रदेश और उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से कहीं कम है. पड़ोसी राज्य बिहार को 4,60,591.70 मीट्रिक टन, मध्यप्रदेश को 2,91,149.57 मीट्रिक टन और उड़ीसा को 1,87,651.95 मीट्रिक टन अनाज केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को 8,26,056.23 मीट्रिक टन अनाज दिया गया है. जबकि 460591.70 मिट्रिक टन अनाज आवंटन के साथ बिहार दूसरे नंबर पर है. अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाले अनाज में भी कटौती यही नहीं, अंत्योदय अन्न योजना में भी झारखंड को अन्य राज्यों की तुलना में कम अनाज मिला है. इस योजना के तहत झारखंड को सिर्फ 31,285.10 मीट्रिक टन अनाज मिला है. जबकि बिहार को 87,535.00, मध्यप्रदेश को 51,217.63 और उड़ीसा को 43,849.57 मीट्रिक टन अनाज दिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत किस राज्य को कितना मिला अनाज
राज्य
अनाज (गेंहूं-चावल) (मिट्रिक टन में)
बिहार
460591.70
गुजरात
192069.89
झारखंड
145999.45
मध्यप्रदेश
291149.57
महाराष्ट्र
383765.66
उड़ीसा
187651.95
तमिलनाडु
214400.60
उत्तर प्रदेश
826056.23
पश्चिम बंगाल
330884.50
अंत्योदय के तहत किस राज्य को मिला कितना गेहूं और चावल
राज्य
गेंहूं और चावल (मिट्रिक टन में)
बिहार
87535.00
गुजरात
27199.69
झारखंड
31285.10
मध्यप्रदेश
51217.63
महाराष्ट्र
87685.50
उड़ीसा
43849.57
तमिलनाडु
65230.90
उत्तर प्रदेश
143163.16
पश्चिम बंगाल
57461.12
पीएचएच (प्रायोरिटी हाउसहोल्ड) के तहत किस राज्य को कितना मिला गेहूं और चावल
राज्य
गेहूं और चावल( मिट्रिक टन में)
बिहार
373056.70
गुजरात 
164870.20
झारखंड
114714.35
मध्यप्रदेश
239931.94
महाराष्ट्र
296080.16
उड़ीसा
143802.37
तमिलनाडु
149169.70
उत्तर प्रदेश
682893.07
पश्चिम बंगाल
273423.66
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp