Search

झारखंड को मिली कोविशिल्ड की एक लाख 84 हजार 460 डोज, सभी सिविल सर्जन को वैक्सीन उठाव का आदेश

Ranchi : कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच राज्य सरकार लगातार राज्य वासियों को वैक्सीनेशन कराने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में झारखंड को 1 लाख 84 हजार 460 डोज कोविशिल्ड वैक्सीन की दी गयी है. वैक्सीन 18 से 44 साल के लिए आवंटित किया गया है. इस संबंध में कोविड टीकाकरण विशेष कार्य पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्य के सभी जिले के सिविल सर्जन को वैक्सीन उठाव का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें - कोविशिल्ड">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-covishild-vaccine-now-you-can-take-second-dose-in-28-days-only/85611/">कोविशिल्ड

वैक्सीन लेने के नियम में परिवर्तन, अब 28 दिन में ही ले सकेंगे दूसरी डोज

इन जिलों को मिली कोविशिल्ड की इतनी डोज

  • बोकारो-11,530
  • चतरा-5,830
  • देवघर-8,340
  • धनबाद-15,010
  • दुमका-7,390
  • पूर्वी सिंहभूम-12,830
  • गढ़वा-7,400
  • गिरिडीह-13,000
  • गोड्डा-7,340
  • गुमला-5,730
  • हजारीबाग-9,700
  • जामताड़ा-4,420
  • खूंटी-2,980
  • कोडरमा-4,010
  • लातेहार-4,070
  • लोहरदगा-2,580
  • पाकुड़-5,030
  • पलामू-10,850
  • रामगढ़-5,310
  • रांची-16,300
  • साहिबगंज-6,430
  • सरायकेला-5,960
  • सिमडेगा-4,020
  • पश्चिमी सिंहभूम-8,400
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp