Ranchi: तमिलनाडु साइकिलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 76वें सीनियर, 53वें जूनियर, 39वें सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने चार स्वर्ण समेत कुल सात पदक अपने नाम किये. तमिलनाडु के चेन्नई शहर में संपन्न हुई प्रतियोगिता में झारखंड साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में 27 सदस्य (राइडर) ने भाग लिया था.
झारखंड की टीम ने राष्ट्रीय स्तरीय ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण तथा तीन कांस्य पदक समेत कुल सात पदक जीता. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों (राइडर ) तथा टीम मैनेजर जितेंद्र कुमार व प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट, प्रथम कुमार शर्मा को राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह समेत एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी.
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम
बालिका वर्ग में
1.सरिता कुमारी को वूमेन जूनियर वर्ग में टाइम ट्रायल 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक
2.सरिता कुमारी को वूमेन जूनियर वर्ग में स्प्रिट 200 मी स्पर्धा में स्वर्ण पदक
3.सरिता कुमारी को वूमेन जूनियर वर्ग में कैरिन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
बालक वर्ग में
4.विकास उरांव को जूनियर बालक वर्ग में टाइम ट्रायल 500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक
5.आमिर रियाज को मेन एलीट वर्ग में टाइम ट्रायल 1000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक
6.नारायण महतो तो मेन जूनियर वर्ग में स्प्रिट 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक
7.विकास उरांव, अर्जुन कुमार, निखिल लोहार को सब जूनियर बालक वर्ग में टीम स्प्रिंट स्पर्धा में कांस्य पदक
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल ने हजारीबाग सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
Leave a Reply