Search

झारखंड सरकार ने केंद्र से मांगा बकाया 6500 करोड़, जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखा

 Ranchi : झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है. मंत्री ने उम्मीद जताई है कि इस मुलाकात से राज्य के बकाये को लेकर सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. 6500 करोड़ बकाया न मिलने से योजनाएं अधर में मंत्री ने कहा कि राज्य का 6500 करोड़ रुपये का बकाया केंद्र के पास लंबित है, जिसके कारण कई योजनाएं अधर में हैं.  उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलने का आग्रह करते हुए कहा कि वह 19, 20 या 21 मई को मिलने का समय दें. दिल्ली जाकर करेंगे आग्रह मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि वह दिल्ली जाकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलने का प्रयास करेंगे और राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बकाया राशि दिलाने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह राशि बहुत जरूरी है. मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और वह हर संभव प्रयास करेंगे कि राज्य का बकाया केंद्र से दिलाया जा सके. इसे भी पढ़ें : JMM">https://lagatar.in/jmm-accuses-central-government-of-bias-raises-questions-on-tiranga-yatra/">JMM

ने केंद्र सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, तिरंगा यात्रा पर उठाए सवाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp