Search

झारखंड सरकार सभी मोर्चों पर विफल, बदलाव चाह रही है जनता : स्वामी दिव्यानंद

Ranchi :  धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता रोजमर्रा की परेशानियों से त्रस्त है. दिव्यानंद महाराज ने कहा कि राज्य में बिजली की समस्या, यातायात की दुर्दशा, कानून व्यवस्था के अलावा बांग्लादेशी घुसपैठ, लव जिहाद, धर्मांतरण जैसी कई समस्याएं हैं. आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार ने चार साल में इन समस्याओं को नियंत्रित नहीं कर पायी है. लोग इन परेशानियों से उबर नहीं पा रहे हैं. इन परिस्थितियों में झारखंड की जनता परिवर्तन चाह रही है. लोग टकटकी लगाये देख रहे हैं कि ऐसी कोई सरकार आये जो इन समस्याओं से छुटकारा दिलाये. (पढ़ें, पटना:">https://lagatar.in/patna-pm-modi-told-the-meeting-of-the-opposition-to-be-a-photo-session-lalan-singh-attacked-the-pm/">पटना:

पीएम मोदी ने विपक्ष की बैठक को कहा था फोटो सेशन, ललन सिंह ने पीएम पर बोला हमला)

राज्य में संशय की स्थिति दिख रही है 

स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार को बीते चार सालों से देख रहे हैं. राज्य में संशय की स्थिति दिख रही है. उन्होंने कहा है कि झारखंड की जनता ने मन बना लिया है कि वर्तमान यूपीए सरकार को उखाड़ फेंके और झारखंड में भी मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बने. लोग अमन चैन से जीवन व्यतीत करें. बहू बेटियां सुरक्षित रहें और सभी अपने अपने क्षेत्र में उन्नति करें. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/now-they-will-be-able-to-do-smart-classes-with-pen-drive/">हजारीबाग

: शिक्षकों की कमी के बावजूद नहीं रुकेगी पढ़ाई, अब पेन ड्राइव से स्मार्ट क्लास कर पायेंगे नौनिहाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp