Ranchi : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नयी दिल्ली द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल- ऑयलसीड 2024 के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इसके तहत झारखंड सरकार ने स्टेट ऑयलसीड मिशन और जिला ऑयलसीड मिशन का भी गठन किया है. राज्य स्तर पर मुख्य सचिव झारखंड की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. भारत सरकार ने मिशन को 10,103 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय के साथ 2024-25 के वर्ष 2030-31 तक की अवधि तक के लिए लागू किया है.
स्टेट ऑयलसीड मिशन के उद्देश्य
- घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देना. - खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करना.
मुख्य सचिव झारखंड की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
मुख्य सचिव झारखंड की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में कृषि सचिव, ग्रामीण विकास सचिव, वित्त सचिव, खाद्य आपूर्ति सचिव, कुलपति बीएयू, कृषि निदेशक, राज्य में अवस्थित आईसीएमआर के निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, राज्य समन्वयक एसएलबीसी, तिलहन, वनस्पति तेल उत्पादन आदि से संबंधित दो उद्योग प्रतिनिधि, कृषि कल्याण विभाग भारत सरकार के प्रतिनिधि, राज्य मिशन निदेशक नेशनल ऑयलसीड मिशन शामिल हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment