Search

झारखंड सरकार आदिवासियों को खत्म करने की रच रही साजिशः चंपाई सोरेन

Ranchi: पेसा कानून को लेकर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. कहा है कि जो पेसा कानून आदिवासी समाज की पहचान, परंपराओं एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए बना था, उसके सहारे ही यह सरकार झारखंड से आदिवासियों को खत्म करने की साजिश रच रही है.

 

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जब आप पेसा अधिनियम 1996 की मूल अवधारणा के विपरित जाकर, रूढ़िजन्य विधि, सामाजिक एवं धार्मिक प्रथाओं तथा परंपरागत पद्धतियों के संरक्षण के प्रावधान को पेसा से गायब कर देते हैं, तब आप वास्तव में उसकी आत्मा का गला घोंटने का प्रयास कर रहे हैं. 


"अन्य" के लिए पिछला दरवाजा खोल देते हैं, तो कहने लायक कुछ भी बाकी नहीं 


चंपाई ने कहा है कि जब आप पारंपरिक ग्राम प्रधानों के साथ-साथ "अन्य" के लिए एक पिछला दरवाजा खोल देते हैं, तो फिर कहने लायक कुछ भी बाकी नहीं रह जाता. जब ग्राम सभा की "अनुमति" की जगह "सहमति" और "30 दिनों में स्वतः स्वीकृति" जैसे शब्दों का भ्रमजाल बुना गया हो, तो वास्तव में आप ग्राम सभा के अधिकार सीमित करने की कोशिश कर रहे हैं.   जब सुप्रीम कोर्ट भी हमारी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए ओडिशा के नियमगिरि पर्वत पर खनन प्रक्रिया को रोक देता है, तो उन धार्मिक मान्यताओं को दरकिनार करने वाले आप कौन होते हैं? 

 

जमीन वापसी का अधिकार हटा दिया गया


चंपाई ने कहा कि हमारे कार्यकाल में जो नियमावली बनी थी, उसमें ग्राम सभा के पास सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन के मामलों में जमीन वापस करवाने का अधिकार था, जिसे हटा दिया गया. पहले शेड्यूल एरिया की जमीन हस्तांतरण से पहले डीसी को ग्राम सभा से सहमति लेने का प्रावधान भी था. लेकिन ऐसे कई अधिकारों को इस सरकार ने हटा दिया.

 

सरकार ने टीएसी से राज्यपाल को हटाया


पेसा 1996 के मूल अधिनियम में ग्राम सभाओं को जल, जंगल एवं जमीन से संबंधित अधिकार देने की बात कही गई है, लेकिन झारखंड की नियमावली में इसे हटा दिया गया. फिर इस नियमावली का क्या मतलब बनता है? 

 

पहले इस सरकार ने ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) से राज्यपाल को हटाया और अब यही लोग शेड्यूल एरिया में राज्यपाल के अधिकारों को सीमित कर, सारे अधिकार उपायुक्त को दे रहे हैं, ताकि वहां मनमर्जी चल सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp