Search

हेमंत सरकार राज्य को नई दिशा दे रही है : कुमार जयमंगल

Bermo: बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने बुधवार को ढोरी स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल मेगा सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार लगातार अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं से राज्य को नई दिशा व दशा प्रदान कर रही है. सरकार ऊर्जा के साथ जनहित के कार्यों के पूरा कर रही है. खासकर हमारी सरकार युवाओं की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. कुमार जयमंगल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते हैं कि डिग्री के साथ-साथ युवाओं में कौशल का भी विकास हो. यह तभी संभव होगा जब उसकी व्यवस्था सरकारी स्तर पर होगी. यही वजह है कि पूरे झारखंड में कौशल केंद्र खोले जा रहे हैं. कहा कि यहां एक वर्ष में 480 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. एक बैच की ट्रेनिंग 3 माह की होगी. ट्रेनिंग 5 साल तक चलेगा. इसमें 2400 छात्राओं को ट्रेनिंग मिलेगी. ट्रेनिंग के बाद सौ फीसदी प्लेसमेंट दिया जाएगा. इसी तरह का सेंटर जल्द ही जरीडीह प्रखंड में खोला जाएगा. इसे भी पढ़ें-  कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस

संसदीय दल  की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार    
कुमार जयमंगल ने कहा कि 14 महीने के कार्यकाल में राजेन्द्र बाबू मंत्री रहते हुए एएनएम स्कूल बनवाये थे. आज यहां केंद्र खोलकर उनके सपनों को पूरा किया गया. श्रम अधीक्षक सह जिला अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के उद्घाटन से स्थानीय के साथ-साथ आसपास के जिलों की लड़कियों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. कार्यक्रम का संचालन टीचर मिली मिनी ने किया. मौके पर बीएंडके जीएम एमके राव, ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, ढोरी क्षेत्र एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार और जिप सदस्य नीतू सिंह मौजूद थीं. इसके अलावा उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, प्रमोद सिंह, विनय कुमार, शक्ति सिंह सरदार लक्की सिंह, बबलू भगत और पिंटू सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा

में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp