Search

झारखंड सरकार पिछड़ों का हक छीन रही है : बाबूलाल मरांडी

नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण हेतु आंदोलन करेगी भाजपा ओबीसी मोर्चा

Ranchi : भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा झारखंड की प्रदेश स्तरीय बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, रांची में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप यादव ने की.

 

मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार निरंकुश हो गई है. पंचायत चुनाव में दो साल विलंब और नगर निकाय चुनाव में ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद चुनाव नहीं कराना सरकार की ओबीसी आरक्षण विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह पिछड़ा वर्ग के हक और अधिकार छीनने की कोशिश है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.

 

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने कहा कि ओबीसी मोर्चा भाजपा का सक्षम और सशक्त मोर्चा है. समाज को पार्टी से जोड़ना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना कार्यकर्ताओं का दायित्व है.

 

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आयोजित करने का निर्देश दिया.

 

भाजपा राज्यसभा सदस्य सह प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के बारे में अपशब्द कहने की कड़ी निंदा की.

 

उन्होंने कहा कि यह केवल एक परिवार नहीं बल्कि पूरे महिला समाज और पिछड़ा वर्ग का अपमान है. ओबीसी मोर्चा इस अपमान का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगा.

 

ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव जल्द और ओबीसी आरक्षण के साथ कराने के लिए मोर्चा चरणबद्ध जन आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 31 अगस्त को विमुक्त, घुमंतु और अर्धघुमंतु समुदाय का मुक्ति दिवस सभी जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा.

 

बैठक का संचालन महामंत्री ईश्वर चंद्र प्रजापति ने किया और धन्यवाद ज्ञापन हालदार नारायण शाह ने दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम से हुआ.

 

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवनारायण प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, परमेश्वर चौधरी, उमेश रंजन साहू, अजय शर्मा, मंत्री अजय गुप्ता, इंद्रजीत यादव, विंध्याचल महतो, सुधीर यादव, रमेश बर्मन, संजू कुशवाहा, जितेंद्र चंद्रवंशी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp