Ranchi: झारखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भाजपा के प्रवक्ता राफिया नाज़ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. राज्य सरकार के पास महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है और न ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है.
रिम्स में दवाइयां खरीदने आई चतरा की एक बेटी के साथ हुई दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है, जो राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है. राज्य सरकार से बेटियों के सुरक्षा संबंधी त्वरित और अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –रिटायरमेंट के बाद दो अफसरों को IAS संवर्ग में मिली प्रोन्नति
[wpse_comments_template]