Search

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला: मॉनसून से पहले गरीबों को मिलेगा 3 महीने का राशन

Ranchi: झारखंड सरकार ने मॉनसून के पहले गरीबों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. सरकार ने फैसला लिया है कि 2.88 करोड़ राशन कार्डधारकों को जून, जुलाई और अगस्त के लिए राशन एक साथ दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुरः">https://lagatar.in/jamshedpur-deepak-kumar-of-jadugora-got-96-marks-in-cbse-10th/">जमशेदपुरः

CBSE 10वीं में जादूगोड़ा के दीपक कुमार को 96% अंक
क्यों लिया गया यह फैसला
यह फैसला मॉनसून और बारिश-बाढ़ की आशंका को देखते हुए लिया गया है. सरकार का उद्देश्य है कि आपदा के समय भी कोई गरीब भूखा न सोए.
कैसे मिलेगा राशन
सरकार ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि राशन वितरण में कोई लापरवाही न हो और लाभुकों को समय पर और सुरक्षित ढंग से राशन मिले. खाद्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी खुद वितरण कार्यों की निगरानी करेंगे और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.
तैयारियां जोरों पर
सरकार ने आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है. मंत्री ने सभी डीएसओ और एफसीआई अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया है, जिसमें अनाज की व्यवस्था, गोदामों की उपलब्धता और राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी. इसे भी पढ़ें -विदेश">https://lagatar.in/foreign-ministry-said-pakistan-should-vacate-pok-entry-of-third-party-is-not-considered/">विदेश

मंत्रालय ने कहा, POK खाली करे पाक, तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp