Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के बजट को खोखला, ताकतविहीन और दिशाहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह बजट दिखने में बड़ा जरूर है, लेकिन इसमें विकास की कोई दृष्टि नहीं है. मरांडी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बजट न बेरोजगारी दूर करेगा, न गरीबी कम करेगा. उन्होंने इसे जनादेश का अपमान बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार अपनी चुनावी वादों को बजटीय धरातल पर उतारने में पूरी तरह विफल रही है. भाजपा नेता ने इस बजट को प्रचार का साधन बताते हुए कहा कि इसमें झारखंड के वास्तविक विकास की कोई ठोस योजना नहीं है और यह राज्य को अर्थिक अंधकार की ओर धकेलने वाला बजट है. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/emphasis-on-upliftment-of-villages-poor-farmers-youth-and-women-in-the-budget-shilpi-neha-tirkey/">बजट
में गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिला उत्थान पर जोर – शिल्पी नेहा तिर्की
झारखंड सरकार का बजट खोखला, कमजोर और दिशाहीन: बाबूलाल मरांडी

Leave a Comment