Search

सहारा समूह को झारखंड सरकार का अल्टीमेटम, 15 दिन के अंदर लौटाएं निवेशकों का पैसा

Ranchi: झारखंड सरकार ने सहारा समूह को अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि 15 दिनों के भीतर 400 करोड़ रुपये की रकम निवेशकों को लौटाएं. अगर इस अवधि में राशि वापस नहीं की गई, तो समूह के निदेशकों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-tire-of-speeding-car-bursts-one-dead/">हजारीबाग:

तेज रफ्तार कार का टायर फटा, एक की मौत

फैक्ट फाइल

- डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सहारा इंडिया की लीगल टीम को स्पष्ट चेतावनी दी है. - झारखंड में सहारा के सील किए गए कार्यालय नहीं खोले जाएंगे. - केवल रांची स्थित जोनल कार्यालय (पत्राचार के लिए) चालू रहेगा. - झारखंड में लगभग 30,000 निवेशक हैं, जिनकी कुल राशि 4000 करोड़ रुपये है. - फिलहाल 400 करोड़ रुपये का क्लेम दर्ज किया गया है इसे भी पढ़ें -स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-irfan-ansari-said-i-will-also-take-a-dip-of-faith-in-mahakumbh/">स्वास्थ्य

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा- मैं भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाऊंगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp