Ranchi : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राज्य की महत्वपूर्ण हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बापू की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि देते हुए बापू के बताये पदचिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा ली.
राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता के शहादत दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
झारखंड से गांधी जी का अपार स्नेह रहा है
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा सत्य, अहिंसा एवं सहिष्णुता का संदेश संपूर्ण विश्व के लिए पथ प्रदर्शक और प्रेरणा स्रोत है. गांधी जी महान दार्शनिक थे, उनके सिद्धांतों को न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में लोग आत्मसात कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड से गांधी जी का अपार स्नेह रहा है, 1940 में रामगढ़ में हुआ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन देश की आजादी का सूत्रधार बना.
[wpse_comments_template]