Ranchi : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्ली में पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने आडवाणी जी का हाल-चाल लिया और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच आत्मीय बातचीत हुई. राज्यपाल ने आडवाणी जी के लंबे राजनीतिक अनुभव और देश के लिए उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा.
आडवाणी जी ने भी खुशी जताई और कहा कि नवरात्रि शक्ति और भक्ति का पर्व है, जो सभी को सकारात्मक सोच और समाज के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने राज्यपाल को आशीर्वाद देते हुए आगे भी देश और समाज के लिए सेवा जारी रखने की बात कही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment