Search

झारखंड हज कमेटी अध्यक्ष को मान्यता नहीं: इरफान अंसारी

Ranchi: इरफान अंसारी ने कहा झारखंड के हज कमिटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को अभी तक मान्यता नहीं मिली है. इसे मान्यता दिलाने और हज यात्रियों को आधुनिक सुविधा देने पर काम करूंगा. गुरुवार को कडरू स्थित हज हाउस में हज कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ इरफान अंसारी ने की. इरफान हज कमेटी के अध्यक्ष भी हैं.

बैठक में क्या हुआ निर्णय

  1. हज यात्रा के लिए जागरूकता फैलाने पर चर्चा
  2. हज हाउस का रंग बदलने पर विचार
  3. शर्तों के साथ हज हाउस का कॉमर्शियल यूज किया जाएगा
  4. यात्रियों को वीजा दिलाने एवं बेहतर सुविधा देने पर चर्चा.
इस दौरान इरफान अंसारी ने हज हाउस के सीओ को बैंक खाता खुलवाने को कहा. इस बैठक में हज हाउस के मेंबर सहित कार्यपालक अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- आदिवासियों">https://lagatar.in/tsc-sub-committee-will-visit-chhattisgarh-rajasthan-orissa-mp-states-to-study-how-tribals-get-loans-in-education-home-agriculture/">आदिवासियों

को शिक्षा, गृह, कृषि में ऋण कैसे मिले, इसके अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, एमपी का दौरा करेगी टीएससी की उपसमिति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp