Search

आउट ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में झारखंड को बड़ी कामयाबी

Ranchi: झारखंड में आउट ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयासों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. अब तक 54,130 बच्चों को विद्यालयों से जोड़ा गया है, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार, राज्य में कुल 65,065 लक्षित बच्चों में से 83.19% बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा चुका है. इसे भी पढ़ें -महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-rumor-of-fire-in-pushpak-express-passengers-jumped-karnataka-express-crushed-them-8-died/">महाराष्ट्र

: पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, यात्री कूदे, कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 8 की मौत

गत वर्षों में बढ़ी सफलता

• 2024-25: 54,130 बच्चों को जोड़ा गया • 2023-24: 34,608 बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया • 2022-23: केवल 3,930 बच्चों को जोड़ा गया

राज्य कार्यक्रम प्रबंधक बिनीता तिर्की ने ये कहा

“हमने अधिकांश जिलों में लक्ष्य के अनुरूप सफलता पाई है. शेष बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य 30 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस सत्र में 100% लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश जारी है. इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/17-people-died-due-to-mysterious-disease-in-rajouri-district-of-jammu-and-kashmir-badal-village-declared-containment-zone/">जम्मू-कश्मीर

के राजौरी जिले में 17 लोगों की रहस्यमयी बीमारी से मौत, बडाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp