Search

पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है झारखंड, साहेबगंज डीसी से कार्रवाई की मांगः बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा, अरे वो देखना पड़ेगा, जो देखा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि झारखंड लवजिहाद- लैंडजिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है. हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं, वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है. इसे भी पढ़ें - विस">https://lagatar.in/bjp-will-review-the-reasons-for-the-defeat-state-leaders-have-been-called-to-delhi/">विस

चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा

साहिबगंज जिले की घटना का किया जिक्र

https://twitter.com/yourBabulal/status/1860931114552246479

बाबूलाल ने साहेबगंज की घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि ऐसी ही घटना साहेबगंज के ग्राम मोहम्मदपुर में सामने आई है, जहां ईमाम मिर्जा को सिर्फ इसलिए पीटा गया, धमकाया गया, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया,क्योंकि उसने अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया था, वोट कमल के फूल पर दिया था. परिणाम आते ही जेएमएम पार्टी के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके हाथ में मुख्यमंत्री से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं, इसलिए उनके कुकृत्यों के लिए कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. बाबूलाल ने साहिबगंज डीसी से अनुरोध किया है कि मामले की जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं एवं निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए ईमाम मिर्जा को सुरक्षा मुहैया कराएं. इसे भी पढ़ें -प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishors-big-announcement-jan-suraj-will-contest-on-243-seats-in-the-assembly-elections-next-year/">प्रशांत

किशोर का बड़ा ऐलान, विस चुनाव 2025 में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp