Search

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने ऐतिहासिक विकास किया है : विनोद पांडेय

Ranchi : नेता विनोद पांडेय ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर कड़ा प्रतिक्रिया व्यक्त किया. पांडेय ने कहा कि ये आरोप न केवल झूठे हैं बल्कि झारखंड की मेहनत करने वाली जनता का अपमान भी करते हैं. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले साढ़े पांच वर्षों में विकास और सामाजिक न्याय के नए मानक स्थापित किए हैं.

 

विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड में आजादी के बाद पहली बार आदिवासी और ग्रामीण समाज के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है. हेमंत सोरेन की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई और रोजगार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ठोस कदम उठाए हैं, जो भाजपा को पसंद नहीं आ रहे हैं.

 

भाजपा द्वारा झारखंड में ‘जंगलराज’ होने के आरोप पर पांडेय ने कड़ा विरोध किया और कहा कि यह आरोप भाजपा के 19 वर्षों के शासन का विरासत था जिसे वर्तमान सरकार ने समाप्त किया है. पांडेय ने बताया कि हेमंत सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया, उग्रवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की और निवेश के लिए एक सुरक्षित माहौल तैयार किया.

 

भाजपा द्वारा राज्य की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में हो रही जांच की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि भाजपा इस मुद्दे को राजनीतिक फायदे के लिए भुना रही है.

 

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा केंद्रीय योजनाओं जैसे यूरिया और जल जीवन मिशन का हवाला देकर झारखंड की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. सच्चाई यह है कि केंद्र से झारखंड को समय पर संसाधन नहीं मिलते और राज्य की हिस्सेदारी में कटौती की जा रही है. इस तरह का सौतेला व्यवहार जनता के जनादेश का अपमान है.

 

उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले प्रोत्साहन योजना, सर्वजन पेंशन और फेलोशिप जैसी योजनाओं ने हजारों परिवारों को सहारा दिया है और ये योजनाएं राज्य में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.

 

विनोद पांडेय ने भाजपा नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि वे झूठी बयानबाजी छोड़कर राज्य के वास्तविक विकास की तस्वीर को देखें. हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड को ईमानदारी, पारदर्शिता और जनकल्याण के रास्ते पर ले जा रही है.

 

पांडेय ने आगे कहा जनता को सारी सच्चाई पता है और भाजपा को हर बार चुनाव में इसका जवाब मिल चुका है. फिर भी भाजपा के नेता अपनी आंखें नहीं खोल रहे हैं और बाहर से नेताओं को लाकर झूठी बयानबाजी करवा रहे हैं.

 

उन्होंने अंत में कहा अब झारखंड अपने स्वर्णिम सफर पर निकल चुका है और भाजपा को यह समझने की जरूरत है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp