New Delhi : भारतीय रेलवे देशभर में कोरोना मरीजों को राहत देने के लिए विभिन्न राज्यों को लगातार तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर रहा है. रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों को 1405 से ज्यादा टैंकरों में 23741 एमटी से ज्यादा एलएमओ की आपूर्ति की जा चुकी है. इसके साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में झारखंड देश में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन आपूर्ति करनेवाला राज्य बन गया है. 8025 एमटी सप्लाई के साथ झारखंड राज्यों में शीर्ष पर है.
अभी तक 344 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं
अभी तक 344 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपना सफर पूरा कर चुकी हैं. इन ट्रेनों ने झारखंड से 8025 एमटी, ओडिशा से 7102 एमटी, गुजरात से 6384 एमटी, पश्चिम बंगाल से 1360 एमटी, महाराष्ट्र से 488 एमटी, छत्तीसगढ़ से 218 एमटी और आंध्र प्रदेश से 164 एमटी एलएमओ की आपूर्ति देश भर में की है. देश के कोने-कोने में पहुंचने के लिए रेलवे पश्चिम में हापा, बड़ौदा, मुंद्रा और पूरब में राउरकेला, दुर्गापुर, टाटानगर और अंगुल जैसे स्थानों से ऑक्सीजन का उठाव कर रही है. इनकी आपूर्ति उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम को की जा रही है. रेलवे ने बताया कि इस विज्ञप्ति के जारी होने तक 6 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 22 टैंकरों में 420 एमटी से ज्यादा एलएमओ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थीं.
इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-is-now-on-the-path-of-unlock-the-process-will-start-in-five-phases-the-government-has-issued-guidelines/81241/">महाराष्ट्र
अब Unlock की राह पर, पांच चरणों में शुरू होगी प्रक्रिया, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
24 अप्रैल को हुई थी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
दक्षिणी राज्यों, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना को ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से 2000 एमटी (प्रत्येक को) से ज्यादा एलएमओ की आपूर्ति की जा चुकी है. गौरतलब है कि 39 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र को 126 एमटी की आपूर्ति के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की गयी थी. रेलवे ने कहा है कि उसका लक्ष्य मांग वाले राज्यों को कम से कम संभावित समय में एलएमओ की आपूर्ति करना है. अभी तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 15 राज्यों उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को ऑक्सीजन पहुंचा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें - नीति">https://lagatar.in/jharkhand-tops-only-bihar-in-niti-aayogs-sdg-ranking-kerala-tops/81081/">नीति
आयोग की SDG रैंकिंग में झारखंड सिर्फ बिहार से ऊपर, केरल रहा टॉप पर
15 राज्यों के 39 शहरों को हुई है ऑक्सीजन की आपूर्ति
इन राज्यों के 39 शहरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी. इन शहरों में यूपी के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, बरेली, गोरखपुर और आगरा, मध्य प्रदेश के सागर, जबलपुर, कटनी व भोपाल, महाराष्ट्र के नागपुर, नासिक, पुणे, मुंबई और सोलापुर, तेलंगाना में हैदराबाद, हरियाणा में फरीदाबाद व गुरुग्राम, दिल्ली में दिल्ली कैंट व ओखला, राजस्थान में कोटा व कनकपारा, कर्नाटक में बंगलुरू, उत्तराखंड में देहरादून, आंध्र प्रदेश में नेल्लोर, गुंटूर, ताड़ीपत्री व विशाखापट्टनम, केरल के एर्नाकुलम, तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, तूतीकोरिन, कोयम्बटूर और मदुरई, पंजाब के भटिंडा व फिल्लौर, असम के कामरूप और झारखंड के रांची को ऑक्सीजन पहुंचायी गयी है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की तेज रफ्तार सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक्स को खुला और बेहद सतर्क स्थिति में रखा गया है. इसमें इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि अन्य फ्रेट परिचालन में कोई कमी नहीं हो.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment