Search

झारखंड HC एडवोकेट एसोसिएशन का आग्रह, आज प्रतिकूल आदेश पारित न करें कोर्ट

Ranchi :  झामुमो के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद  दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया है. आज मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित आवास से विधानसभा तक गुरु जी की अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान विधानसभा परिसर में दिशोम गुरु को अंतिम विदाई दी गई. 

 

 

इधर पूर्व मुख्यमत्री शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा को लेकर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिसके कारण कई अधिवक्ता समय पर कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं.  ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर चीफ जस्टिस से आज (मंगलवार ) कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं करने का आग्रह किया है.  

 

 

हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने पत्र में लिखा है कि अगर कोई अधिवक्ता किसी मामले में पक्ष नहीं रख पा रहा है तो 5 जुलाई को सूचीबद्ध मामलों में किसी भी तरह का विपरीत आदेश पारित न किया जाये. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं महासचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से यह आग्रह पत्र जारी किया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp