Ranchi: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड दिवंगत जस्टिस एम वा ई इकबाल की जमीन पर कब्जा करने से जुड़े मामले पर हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने गुरुवार को राज्य के DGP को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई. अब अदालत गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करेगा. बताते चलें कि भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी. अखबारों में इससे संबंधित खबरें प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. पुलिस ने इस केस से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-23-aug-2023-jharkhand-news-updates-lagatar/">शाम
की न्यूज डायरी।।23 AUG।।चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग।।रामेश्वर उरांव के बेटे के घर ED रेड।।बिहारः व्यवसायी की गोली मारकर हत्या।।मिजोरमः निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज गिरा,17 मरे।।मेक इन इंडिया फोर वर्ल्ड में हमारा विश्वास-मोदी।।समेत कई अहम खबरें।। [wpse_comments_template]
झारखंड HC ने DGP को कोर्ट में उपस्थित होने का दिया निर्देश

Leave a Comment